Jul ०३, २०२२ १२:३१ Asia/Kolkata
  • इराक़, दो तुर्क सुरक्षा बल मारे गये, अड्डे पर कई मीज़ाइल हमले

इराक़ में तुर्की के दो तुर्क सुरक्षाकर्मी मारे गये जबकि उत्तरी इराक़ में तुर्की के सैन्य ठिकाने पर तीन राकेट फ़ायर किए गये।

तुर्की के रक्षामंत्रालय ने एलान किया है कि उत्तरी इराक़ में दो सुरक्षाकर्मी मारे गये। तुर्की के रक्षामंत्रालय ने शनिवार की शाम अपने बयान में कहा कि दो सुरक्षाकर्मी पीकेके की कार्यवाही में मारे गये।

अनातोली न्यूज़ एजेन्सी ने तुर्क के रक्षामंत्रालय के बयान का हवाला देते हुए बताया है कि यह दोनों सुरक्षाकर्मी उत्तरी इराक़ के एक क्षेत्र में मारे गये जहां कुर्द छापामारों के विरुद्ध आप्रेशन चल रहा है।

तुर्क चैनल ने बताया है कि यह सैनिक पीकेक के तत्वों के हमले में मारे गये। इराक़ सरकार अपनी धरती पर तुर्की के इस आप्रेशन को ग़ैर क़ानूनी और घुसपैठ क़रार देता है।

इसी मध्य उत्तरी इराक़ के दहूक प्रांत में तुर्की के ग़ैर क़ानूनी सैन्य अड्डे शीलादज़ी पर राकेटों से हमला हुआ है।

फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी इराक़ के दहूक प्रांत में तुर्की के ग़ैर क़ानूनी सैन्य अड्डे पर तीन राकेट फ़ायर हुए। राकेट हमलों से होने वले संभावित जानी व माली नुक़सान की कोई ख़बर नहीं है।

इससे पहले भी इराक़ में तुर्की के सैन्य ठिकानों पर कई बार राकेट हमले हो चुके हैं। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स