जनवरी की शुरूआत से अब तक यमन युद्ध में 17 बच्चे मारे जा चुके हैं
यूनिसेफ़ की रिपोर्ट के मुताबिक़, जनवरी की शुरूआत से अब तक यमन युद्ध में 17 बच्चों की मौत हो चुकी है।
मध्यपूर्व और उत्तरी अफ़्रीक़ा में यूनिसेफ़ के क्षेत्रीय प्रबंधक तेद शीबान ने शनिवार को बताया कि जनवरी की शुरूआत से अब तक एक महीने से भी कम की अवधि में यमन में 17 बच्चे हताहत हो गए हैं। दिसम्बर की तुलना में यह संख्या दोगुना है।
शीबान का कहना थआ कि पिछले सात वर्षों से जारी इस युद्ध में सबसे ज़्यादा बच्चों को नुक़सान पहुंच रहा है।
ग़ौरतलब है कि इससे पहले संयुक्त राष्ट्र यमन संकट को मानव इतिहास का सबसे भंयकर संकट क़रार दे चुका है।
सऊदी अरब और उसके सहयोगी देशों ने मार्च 2015 को यमन के ख़िलाफ़ व्यापक युद्ध शुरू कर दिया था। यमन की पूर्ण रूप से घेराबंदी से यहां आवश्यक वस्तुओं का संकट पैदा हो गया है, और देश की 70 फ़ीसद आबादी भुखमरी का शिकार है।
यमन युद्ध में लाखों बच्चें और महिलाएं हवाई हमलों और भूख के कारण अपनी जान गंवा जा चुके हैं।
शीबान ने अपने बयान में युद्ध में शामिल सभी पक्षों से मांग की है कि किसी भी स्थिति में बच्चों और आम नागरिकों को निशाना बनाने से बचें। msm