पिछले दो महीने में यमन में 47 बच्चे या तो मारे गए हैं या फिर ज़ख़्मी हो गए हैं, यूनिसेफ़
नूनिसेफ़ ने एक बयान जारी करके कहा है कि पिछले दो महीने में यमन में 47 बच्चे या तो मारे गए हैं या फिर ज़ख़्मी हो गए हैं।
सऊदी अरब और यूएई ने अमरीका और कुछ यूरोपीय देशों के समर्थन से 26 मार्च को यमन पर हमला कर दिया था और इस देश की समुद्री, ज़मीनी और हवाई नाकाबंदी कर दी थी।
यमन यद्ध में अब तक लाखों बच्चे और महिलाएं मारे जा चुके हैं और लगभग 40 लाख लोग बेघर बार हो गए हैं।
यूनिसेफ़ का कहना है कि हालिया दिनों में हमलावर देशों ने अपने हमलों में वृद्धि कर दी है, जिससे बच्चे और महिलाएं मुख्य रूप से प्रभावित हो रहे हैं।
सऊदी सैन्य गठबंधन के हवाई हमलों में यमन में अब तक 2500 से ज़्यादा स्कूल नष्ट हो चुके हैं और संयुक्त राष्ट्र संघ की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस देश को अब तक के सबसे भंयकर मानवीय संकट का सामना है। msm
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए