वहाबियत के प्रचार के लिए सऊदी मुफ़्ती की अपील
सऊदी अरब के एक मुफ़्ती ने वहाबी विचारधारा के अधिक से अधिक प्रचार पर बल दिया है।
सऊदी मुफ़्ती सालेह फ़ौज़ान ने, जो सऊदी अरब की फ़त्वा देने वाली समिति के सदस्य हैं, कहा है कि सऊदी अरब सहित दुनिया के अन्य देशों में वहाबी विचारधारा का विस्तार बहुत ज़रूरी है। उन्होंने वहाबियत का ज्ञान हासिल करने, उसे लोगों में फैलाने और इस मत की रक्षा को वहाबियों के समर्थकों की ज़िम्मेदारी बताय।
ज्ञात रहे दुनिया में वहाबियत को आतंकवाद की नर्सरी माना जाता है। तालेबान से लेकर मौजूदा दौरे के दाइश तक विभिन्न चरमपंथी व आतंकीवादी गुटों का वैचारिक आधार वहाबी विचारधारा है।
यह भी पढ़ें: वहाबियत के प्रचार के लिए सऊदी मुफ़्ती की अपील
दाइश, नुस्रा फ़्रंट, अलक़ाएदा और तालेबान, सऊदी अरब की वहाबी विचाराधारा की देन हैं। इनमें से हर एक गुट सऊदी स्कूलों में सिखाई गई तकफ़ीरी शैली से अपना कार्यक्रम चला रहा है।
उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब के इस मुफ़्ती ने ऐसी स्थिति में दुनिया में वहाबी विचार के प्रचार व प्रसार पर बल दिया है कि जब तालेबान से लेकर मौजूदा दौर के समस्त तकफ़ीरी आतंकवादी गुटों का वैचारिक आधार वहाबियत ही है। (MAQ/N)