वेस्ट बैंक सहित कई इलाक़ों में हालात हुए ख़राब, झड़पों में आई तेज़ी
फ़िलिस्तीन की रेड क्रीसेंट सोसाइटी ने घोषणा की है कि नाब्लस के दक्षिण में ज़ायोनी सैनिकों और ज़ायोनी बस्तियों के निवासियों के हमलों में घायल फ़िलिस्तीनियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
वेस्ट जॉर्डन के विभिन्न इलाक़ों में फ़िलिस्तीनियों और ज़ायोनी सैनिकों तथा हमलावर ज़ायोनी बस्तियों के निवासियों के बीच झड़पों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है और हालिया दिनों में हवारा क्षेत्र बारम्बार क्रूर हमलों का शिकार हुआ है जिसमें कई फ़िलिस्तीनी शहीद हुए और कम से कम चार सौ अन्य घायल हो गए।
अल-मायादीन टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, फ़िलिस्तीन की रेड क्रीसेंट सोसाइटी ने घोषणा की है कि ज़ायोनी सैनिकों और चरमपंथी ज़ायोनी बस्तियों के निवासियों ने नाब्लस के दक्षिण में हवारा क्षेत्र में फ़िलिस्तीनियों पर हमला किया है जिसमें अब तक 31 फ़िलिस्तीनी घायल हो गए हैं।
फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ हमलों के दौरान ज़ायोनी सैनिकों ने रबर की गोलियों और आंसू गैस का इस्तेमाल किया।
प्राप्त रिपोर्ट में कहा गया है कि चरमपंथी ज़ायोनी निवासियों ने फ़िलिस्तीनियों पर भी हमला किया और फ़िलिस्तीनियों के वाहनों पर भारी पत्थर फेंके।
दूसरी ओर फ़िलिस्तीन के विदेश मंत्रालय ने मस्जिदुल अक्सा पर हमले और मुसलमानों के पहले क़िबला के अपमान के साथ-साथ इस पवित्र स्थान पर हमला करने के लिए चरमपंथी यहूदियों को ज़ायोनी अह्वान के ख़िलाफ़ कड़ी चेतावनी दी है।
अल जज़ीरा टेलीविजन की रिपोर्ट के अनुसार, फिलिस्तीनी प्रशासन के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार और बुधवार को मस्जिदुल अक़्सा पर हमला करने के लिए चरमपंथी यहूदी संगठनों द्वारा किए गये अह्वान के ख़िलाफ कड़ी चेतावनी दी है।
विदेश मंत्रालय ने ज़ायोनी सरकार के चरमपंथी कैबिनेट के उकसावे के तहत मस्जिदुल अक़्सा के ख़िलाफ साज़िशों के गंभीर परिणामों के प्रति चेतावनी दी और ज़ोर देकर कहा कि इस तरह के कार्यों के परिणामस्वरूप उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति के लिए ज़ायोनी शासन ज़िम्मेदार होगा।
फ़िलिस्तीन के विदेश मंत्रालय ने मुसलमानों के पहले क़िबला के ख़िलाफ़ उकसावे को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के हस्तक्षेप को ज़रूरी बताया है। (AK)