पवित्र क़ुरआन के अनादर पर तुर्की की प्रतिक्रिया
(last modified Sat, 15 Apr 2023 14:26:16 GMT )
Apr १५, २०२३ १९:५६ Asia/Kolkata
  • पवित्र क़ुरआन के अनादर पर तुर्की की प्रतिक्रिया

डेनमार्क में पवित्र क़ुरआन और तुर्की के राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के कारण इस देश के विदेश मंत्रालय में डेनमार्क के राजदूत को तलब किया गया है।

तुर्की के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान जारी करके बताया है कि डेनमार्क में मुसलमानों के पवित्र ग्रंथ क़ुरआन शरीफ़ और तुर्की के राष्ट्रीय ध्वज के अपमान की हम कड़ी निंदा करते हैं।   

बयान के अनुसार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बहाने इस प्रकार की कार्यवाही किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है।  तुर्की के विदेश मंत्रालय के बयान में पश्चिम में इस्लामोफोबिया के विस्तार को लेकर चिंता व्यक्त की गई है।  इसमें पश्चिमी सरकारों से मांग की गई है कि इस प्रकार का काम विश्व के करोड़ो मुसलमानों की भावनाओं को आहत करता है।

याद रहे कि मार्च में भी डेनमार्क में एक अतिवादी गुट ने इस देश की राजधानी में तुर्की के दूतावास के बाहर पवित्र क़ुरआन की एक प्रति और तुर्की के ध्वज को आग लगा दी थी।  इसपर तुर्की के अतिरिक्त इस्लामी गणतंत्र ईरान सहित कई मुस्लिम देशों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।  याद रहे कि पश्चिम देशों में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आड़ में फिलहाल इस्लामोफोबिया को बढावा दिया जा रहा है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स