स्वेडन में क़ुरआन की दोबारा बेअदबी की कोशिश के बीच नाराज़ इराक़ी प्रदर्शनकारियों कत स्वेडन के दूतावास पर हमला और आगज़नी
स्वेडन की सरकार की भड़काई और संवेदनहीन नीतियों से नाराज़ इराक़ी प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को तड़के बग़दाद में स्वेडन के दूतावास पर हमला कर दिया।
प्रदर्शनकारियों ने दूतावास में आग लगा दी।
यह घटना तब हुई जब स्वेडन में इराक़ी दूतावास के सामने एक संस्था ने क़ुरआन जलाने के कार्यक्रम का एलान किया है।
सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी बग़दाद में स्वेडन के दूतावास में जा घुसे और वहां आग लगा दी। इस घटना में दूतावास के किसी कर्मचारी को कोई नुक़सान नहीं पहुंचा। सोशल मीडिय पर वायरल होने वाले एक वीडियो में स्वेडन के दूतावास की इमारत से धुआं उठता दिखाई दिया।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि स्टाकहोम में इराक़ के दूतावास के सामने क़ुरआन को आग लगाने की एक संगठन की कोशिश दरअस्ल स्वेडन सरकार की नीति का हिस्सा है।
स्वेडन में शरण लेने वाले एक इराक़ी प्रवासी ने एलान किया है कि वो क़ुरआन को आग लगाएगा। बताया जाता है कि यह वही व्यक्ति है जिसने इससे पहले जामा मस्जिद के सामने क़ुरआन को आग लगाई थी।
स्वेडन सरकार ने क़ुरआन को आग लगाने की अनुमति थी और गुस्ताख़ व्यक्ति को सुरक्षा भी प्रदान की थी।
स्वेडन में 6 लाख से अधिक मुसलमान रहते हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए