क़ुरआन की बेअदबी की घटना की आलोचना का सिलसिला जारी, ओआईसी ने स्वेडन के दूत की गतिविधियों को निलंबित किया
(last modified Mon, 24 Jul 2023 14:09:03 GMT )
Jul २४, २०२३ १९:३९ Asia/Kolkata
  • क़ुरआन की बेअदबी की घटना की आलोचना का सिलसिला जारी, ओआईसी ने स्वेडन के दूत की गतिविधियों को निलंबित किया

इस्लामी सहयोग संगठन ओआईसी ने स्वेडन के विशेष दूत की गतिविधियों को स्थगित करते हुए स्वेडन में सरकार के संरक्षण में क़ुरआन की बेअदबी किए जाने पर घोर आपत्ति जताई है।

इस्लामी और अरब देशों में भी इस घटना की निंदा का क्रम जारी है जिसने दुनिया के लगभग दो अरब मुसलमानों की भावनाओं को आहत किया है।

रविवार को ओआईस ने एलान किया कि इस संस्था में स्वेडन के विशेष दूत की गतिविधियों को निलंबित किया जाता है। संगठन का कहना है कि जो देश भी इस्लामी ग्रंथ की बेअदबी करता है उसके साथ संबंधों पर पुनरविचार किया जाएगा।

संगठन से जारी बयान में कहा गया है कि ओआईसी के महासचिव हुसैन इब्राहीम ताहा ने स्वेडन के विदेश मंत्री तोबियस यस्ट्रोम को पत्र भेजकर इस बारे में सूचित कर दिया है।

बयान में कहा गया है कि संगठन की अपात बैठक के बाद जारी होने वाले बयान के निर्देशों के आधार पर यह फ़ैसला कियाग या है।

ओआईसी महासचिव हुसैन इब्राहीम ताहा ने डेनमार्क में इराक़ी दूतावास के सामने क़ुरआन की बेअदबी की घटना की भी कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि इस्लाम की मुक़द्दस चीज़ों और हस्तियों की शान में गुस्ताख़ी पर हम अपनी गहरी आपत्ति व्यक्त करते हैं जिसके ख़तरनाक परिणाम हैं।

इस बीच क़ुरआन की बेअदबी के ख़िलाफ़ प्रदर्शनों का क्रम भी जारी है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स