दाइश के आतंकवादियों की छावनी को बंद किया जाए, इराक़ की मांग
इराक़ के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने सीरिया में अलहूल छावनी बंद किये जाने की मांग की है।
क़ासिम अलआरजी ने बग़दाद में ब्रिटेन के राजदूत के साथ भेंट में सीरिया में स्थित अलहूल छावनी को बंद किये जाने की मांग की हैं जहां पर बहुत बड़ी संख्या में आतंकवादी रह रहे हैं।
सीरिया की अलहूल छावनी में 70 हज़ार से अधिक लोग मौजूद हैं जिनमें बहुत बड़ी संख्या में दाइश के आतंकवादी पाए जाते हैं। इन 70 हज़ार लोगों मे 12 हज़ार विदेशी नागिरक हैं जिनमें से अधिकांश का संबन्ध दाइश से है। यही कारण है कि बहुत देश इन आतंकवादियों को अपने यहां वापस नहीं ले रहे हैं।
इराक़ के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कहते हैं कि अलहूल छावनी में रहने वाले विदेशी नागरिकों को उनके देश वापस बुलवाएं और इसी के साथ आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष को मज़बूत बनाया जाए। इससे पहले इराक़ के विदेशमंत्री भी क़ासिम अलआरजी जैसी मांग विश्व समुदाय से कर चुके हैं।
याद रहे कि सीरिया में मौजूद अलहूल छावनी इराक़ से मिलने वाली सीरिया की सीमा से मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह एसी छावनी है जहां पर अधिकांश आतंकवादी गुट दाइश के सदस्य रहते हैं। अलहूल छावनी में 70 हज़ार से अधिक लोग रहे हैं। यह छावनी इस समय अमरीका से संबन्धित कुर्द डेमोक्रैटिक सैन्य बलों के नियंत्रण में है।
विशेष बात यह है कि अलहूल छावनी को बंद किये जाने की बात इराक़ की ओर कई बार उठाई जा चुकी है किंतु अभी तक इस बारे में कोई फैसला नहीं सुनाया गया है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए