यमन पर अब ब्रिटेन ने गढ़ाई अपनी लालची नज़र, सैन्य अड्डा बनाने की कोशिश
(last modified Sat, 26 Aug 2023 12:07:53 GMT )
Aug २६, २०२३ १७:३७ Asia/Kolkata
  • यमन पर अब ब्रिटेन ने गढ़ाई अपनी लालची नज़र, सैन्य अड्डा बनाने की कोशिश

यमन पर सऊदी अरब और उसके सहयोगियों द्वारा आरंभ किए गए पाश्विक हमलों को वर्षों का समय बीत रहा है, इस दौरान जहां अमेरिका और कई पश्चिमी देशों ने पश्चिमी एशिया के इस सबसे ग़रीब देश को तबाह करने में अहम भूमिका निभाई है वहीं अब ब्रिटेन ने भी यमन को अपनी लालची नज़रों से देखना शुरू कर दिया है।

यमनी सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के मुताबिक़, ब्रिटिश सेना हज़रमूत इलाक़े में संयुक्त अरब इमारात की सेना के साथ मिलकर एक बड़े सैन्य अड्डे का निर्माण करने की कोशिश कर रही है। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक़, ब्रिटिश सेना को यमन के हज़रमूत इलाक़े में देखा गया है। इस बीच यमनी जनता ने ब्रिटेन की इस साज़िश के ख़िलाफ़ विरोध-प्रदर्शन करना आरंभ कर दिया है।

ग़ौरतलब है कि अमरीका, संयुक्त अरब अमीरात और कई अन्य देशों के समर्थन से मार्च 2015 से यमन के ख़िलाफ़ सऊदी अरब का युद्ध जारी है और इस सैन्य गंठबंधन ने इस युद्ध ग्रस्त देश की चौतरफ़ा नाकाबंदी कर रखी है। यमन में सऊदी अरब और उसके सहयोगियों के हमलों में हज़ारों लोगों की मौत हो चुकी है, लाखों यमनी विस्थापित हुए हैं, तो करोड़ों भुखमरी का शिकार हैं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे

टैग्स