Oct ०९, २०२३ १९:१४ Asia/Kolkata

फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध अतिग्रहणकारी ज़ायोनी शासन के पाश्विक हमलों का क्रम जारी है।

फ़िलिस्तीन अल-यौम के अनुसार, इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास द्वारा इस्राईल पर व्यापक हमले के बाद इस्राईल ने ग़ज़्ज़ा पर भीषण बमबारी की जिसके परिणामस्वरूप 508 फ़िलिस्तीनी शहीद हो गये। शहीदों में 100 से अधिक बच्चे भी शामिल हैं जबकि 2800 से ज्यादा फिलिस्तीनी घायल हुए हैं

इस्राईल पर हमास के हमले के बाद ज़ायोनी शासन ने ग़ज़्ज़ा पर बमबारी शुरू की है जो रुक-रुक कर जारी है।

दूसरी ओर अल जज़ीरा ने ब्रेकिंग न्यूज़ में बताया है कि इस्राईल के स्वास्थ्यमंत्रालय ने बताया है कि फ़िलिस्तीनियों के हमले में घायल होने वाले इस्राईलियों की संख्या 2506 हो गयी है जिनमें से 376 की हालत नाज़ुक है जबकि 1000 से अधिक इस्राईली मारे गये हैं।

उधर हमास के प्रवक्ता का कहना है कि ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के हमले में चार इस्राईली बंदी भी मारे गये हैं। दूसरी ओर इस्राईली सेना के प्रवक्ता का कहना है कि 3 लाख रिज़र्व सैनिकों को तलब करके उन्हें सीरिया और लेबनान की सीमा पर तैनात करने का फ़ैसला किया गया है।  (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स