लाल सागर में यमनी सेना का तूफ़ान जारी, हमलावरों के जहाज़ को फिर बनाया निशाना!
(last modified Wed, 10 Jan 2024 13:27:18 GMT )
Jan १०, २०२४ १८:५७ Asia/Kolkata
  • लाल सागर में यमनी सेना का तूफ़ान जारी, हमलावरों के जहाज़ को फिर बनाया निशाना!

यमनी सेना ने ऐलान किया है कि इस देश की सेना ने लाल सागर में एक और जहाज़ को निशाना बनाया है।

यमनी सैन्य सूत्र ने अल जज़ीरा टीवी को बताया है कि सेना ने लाल सागर में एक और जहाज़ को निशाना बनाया है, लेकिन इस जहाज़ की पहचान उजागर नहीं की गई है। यमनी अधिकारियों ने अभी तक इस ख़बर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।ब्रिटेन के समुद्री व्यापार संगठन ने बुधवार सुबह घोषणा की कि उसे लाल सागर में एक घटना की रिपोर्ट मिली है। ब्रिटिश एजेंसी ने सोशल मीडिया पर यह भी लिखा है कि अलहुदैदा बंदरगाह से लगभग पचास समुद्री मील पश्चिम में एक घटना की ख़बर सामने आई है।

ब्रिटिश एजेंसी के मुताबिक़, मित्र देशों के सैनिकों की ओर से जवाबी कार्यवाही की ख़बरें आई हैं, लेकिन किसी के मारे जाने या घायल होने की कोई सूचना नहीं है। यमनी सेना ने घोषणा की है कि फ़िलिस्तीनी राष्ट्र के समर्थन में ज़ायोनी जहाज़ों और नौकाओं को निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन अन्य जहाज़ों के लिए रास्ता खुला है और उन्हें पूरी सुरक्षा प्राप्त है। बता दें कि यमनी सेना ने यह सौगंध खाई है कि जब तक अवैध आतंकी इस्राईली शासन ग़ज़्ज़ा पर हमला करना जारी रखेगा, तब तक वह लाल सागर से अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन जाने वाले जहाज़ों पर हमला करना जारी रखेगा। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स