हम डरने वाले नहीं हैं, ग़ज़्ज़ा वासियों के समर्थन में इस्राईली जहाज़ों पर हमले रहेंगे जारीः अब्दुस्सलाम
यमनी सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा है कि इस्राईली बंदरगाहों की ओर जाने वाले सभी जहाज़ों पर हमले जारी रहेंगे।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, यमन की राष्ट्रीय मुक्ति सरकार के प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुस्सलाम ने एलान किया है की फ़िलिस्तीन के मुद्दे और ग़ाज़्ज़ा पर हमले को लेकर यमन के स्टैंड में कोई बदलाव नहीं आया है और अमेरिकी हमले और धमकियों के बाद भी हम अपने स्टैंड से पीछे हटने वाले नहीं हैं। अब्दुस्सलाम ने कहा कि यमन की मांग है कि ग़ज़्ज़ा में युद्ध समाप्त किया जाए, भोजन और दवा को क्षेत्र के दक्षिणी और उत्तरी क्षेत्रों तक पहुंचने की अनुमति दी जाए।
यमनी सरकार के प्रवक्ता ने इस बात पर ज़ोर दिया कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से सलाह ली गई है और यह तय किया गया है कि इस्राईल के जहाज़ों को छोड़कर दुनिया के सभी देशों के जहाज़ सुरक्षित हैं। मोहम्मद अब्दुस्सलाम ने कहा कि यमन तनाव नहीं चाहता है, लेकिन जो लोग लाल सागर को सैन्य क्षेत्र बनाने की कोशिश कर रहे हैं और वहां युद्धक जहाज़ों, बेड़ों और सैनिकों तैनात कर रहे हैं, वे संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम हैं। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए