यमन पर अमरीका और ब्रिटेन का नया हमला, पीछे हटने से तैयार नहीं यमनी
(last modified Wed, 14 Feb 2024 09:45:24 GMT )
Feb १४, २०२४ १५:१५ Asia/Kolkata
  • यमन पर अमरीका और ब्रिटेन का नया हमला, पीछे हटने से तैयार नहीं यमनी

बुधवार को अमरीका और ब्रिटेन ने यमन पर फिर हमला किया है।

अलमसीरा टीवी चैनेल के अनुसार अमरीका और ब्रिटेन ने बुधवार को भोर समय पश्चिमी यमन पर हमला किया। 

यह हमला यमन के अलहुदैदा प्रांत के अस्सलीफ नगर के "राअसे ईसा" नामक क्षेत्र पर किया गया।  समाचार लिखे जाते समय तक इससे होने वाली संभावित क्षति के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई थी।

अमरीका और ब्रिटेन ने मंगलवार को भी अलहुदैदा प्रांत के अत्तहीता नगर के कुछ क्षेत्रों पर हमले किये थे।  पिछले कुछ सप्ताहों के दौरान अमरीका और ब्रिटेन ने कई बार यमन पर हमले किये हैं।  यह हमले यमनियों पर दबाव डालने के उद्देश्य से किये जा रहे हैं।  अमरीका की इच्छा है इस तरह के हमलों से डरकर यमनी, लाल सागर से अवैध ज़ायोनी शासन की ओर जाने वाले जहाज़ों को रोकना बंद कर देंगे।

यमन की सेना पहले ही कह चुकी है कि जबतक इस्राईल, ग़ज़्ज़ा पर अपने हमले नहीं रोकता उस समय तक उसके लिए लाल सागर से जाने वाले जहाज़ों को लक्ष्य बनाया जाएगा।  यमनियों का कहना है कि वे यह सब काम फ़िलिस्तीनियों के समर्थन के अन्तर्गत कर रहे हैं।  उन्होंने घोषणा कर रखी है कि हम किसी भी हमले से भयभीत हुए बिना फ़िलिस्तीनियों का समर्थन जारी रखेंगे।

टैग्स