वहाबी मुफ़्ती ने सेना को रोज़ा न रखने की छूट दी
सऊदी अरब के सबसे बड़े मुफ़्ती ने इस देश के सैनिकों को रमज़ान के महीने में रोज़ा न रखने की छूट दी है।
अब्दुल अज़ीज़ आले शैख़ ने सऊदी अरब के दक्षिणी क्षेत्रों में तैनात सैनिकों से कहा है कि अगर रणक्षेत्र में उपस्थिति के कारण वे कमज़ोरी महसूस करें तो वे रोज़ा छोड़ सकते हैं। उन्होंने इसी के साथ पढ़ाई के लिए पश्चिमी देशों में मौजूद लोगों से कहा है कि अगर वे दिन-रात का समय निर्धारित कर सकते हैं तो उन्हें पूरे दिन का रोज़ा रखना चाहिए चाहे दिन 22 घंटे का ही क्यों न हो।
सऊदी अरब के इस मुफ़्ती ने एेसी स्थिति में यह फ़तवा दिया है जब सऊदी अरब के सैनिक एक साल से अधिक समय से यमन पर व्यापक हमले कर रहे हैं। सऊदी अरब ने यमन के लोगों पर दबाव डालने के लिए जल, थल और वायु मार्ग से इस देश का घेराव कर रखा है। सऊदी अरब के हमलों से यमन का आधारभूत ढांचा तबाह हो चुका है और हज़ारों बेगुनाह लोग मारे जा चुके हैं। (HN)