सऊदी अरब में फिर एक अन्य शिया धर्मगुरू गिरफ़्तार
सऊदी शासन ने पूर्वी सऊदी अरब के शिया बाहु्ल्य क्षेत्र से एक धर्मगुरू को गिरफ़्तार किया है।
सऊदी सरकार ने विरोध प्रदर्शन की आड़ में इस देश के शिया धर्मगुरू, शेख जाफ़र आले सोवैला को गिरफ़्तार कर लिया।
इस शिया धर्मगुरू को क़तीफ़ के अलख़ोवैलदिया क्षेत्र से गिरफ़्तार किया गया। अलक़तीफ़ के लोगों का कहना है कि धर्मगुरू शेख जाफ़र आले सोवैला की गिरफ़्तारी का कारण यह है कि उन्होंने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के पक्ष में कुछ लिखा था।
ज्ञात रहे कि पवित्र महीने रमज़ान के आरंभ से सऊदी सरकार ने शिया धर्मगुरूओं की गिरफ़्तारी का नया चरण आरंभ किया है। सऊदी अरब की दमनकारी नीतियों के कारण इस देश के पूर्वी क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन होते रहे हैं। क्षेत्र की जनता देश में सुधार की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। यही कारण है कि सऊदी अरब के सुरक्षा बल आए दिन किसी न किसी बहाने से इस देश के शिया बाहु्ल्य क्षेत्र पर आक्रमण करते रहते हैं।