यूनिसेफ़, युद्ध ग्रस्त यमन में हर दस मिनट में एक बच्चे की मौत
Apr ०४, २०१७ २१:२६ Asia/Kolkata
यूनिसेफ़ ने यमन में बच्चों के बीच महामारी फैलने के प्रति कड़ी चेतावनी दी है।
मंगलवार को प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, यूनिसेफ़ ने एक बयान जारी करके कहा है कि युद्ध ग्रस्त देश यमन में कुपोषण और सांस लेने की समस्या के कारण, हर दस मिनट में एक बच्चे की मौत हो जाती है।
इस बयान में उल्लेख किया गया है कि स्वच्छ पानी और स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव के कारण, बच्चों में भयानक रूप से महामारी फैल रही है।
इसी प्रकार युनिसेफ़ ने कहा है कि यमन, सूडान, सोमालिया और नाइजीरिया जैसे देशों में भुखमरी फैलने की वजह से क़रीब 14 लाख बच्चों के जीवन को तुरंत रूप से ख़तरा है।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि युद्ध ग्रस्त देशों में 2 करोड़ 20 लाख बच्चे भुखमरी का शिकार हैं और उनके सिरों पर कोई छत नहीं है। msm