मूसिल के दसियों हज़ार लोग दाइश के चंगुल में हैंः रिपोर्ट
संयुक्त राष्ट्र संघ ने इराक़ के मूसिल शहर में दाइश के चंगुल में दसियों हज़ार इराक़ी नागरिकों के फंसने की सूचना दी है।
अलयौमुस्साबे वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरी मूसिल की स्वतंत्रता के लिए इराक़ी सेना के नये अभियान के आरंभ के समय से इस क्षेत्र के दसियों हज़ार नागरिक, आतंकवादी गुट दाइश के परिवेष्टन में हैं और खाद्य पदार्थ, पानी और दवाएं जैसी आवश्यकता की वस्तुओं को पूरा करने में उन्हें भीषण समस्याओं का सामना है।
इराक़ में संयुक्त राष्ट्र संघ की मानवता प्रेमी सहायता की समन्वय अधिकारी लीज़ ग्रांडी ने कहा कि मूसिल के प्राचीन शहर और तीन अन्य क्षेत्रों के दो लाख से अधिक लोग दाइश के परिवेष्टन में हैं। लेज़ी ग्रांडी का कहना था कि जो लोग दाइश के नियंत्रण वाले क्षेत्रों से भागने में सफल हुए हैं, उन्होंने इस क्षेत्र के लोगों की दयनीय स्थिति और इन क्षेत्रों में खाने पीने की वस्तुओं और दवाओं में कमी की समस्याओं के बारे में बताया है।
संयुक्त राष्ट्र की इस अधिकारी का कहना था कि इन क्षेत्रों में चिकित्सा केन्द्र तो मौजूद हैं किन्तु इन केन्द्रों के बारे में किसी भी प्रकार की सूचना नहीं है। (AK)