पश्चिमी मूसिल, दाइश के 120 आतंकी ढेर
(last modified Sun, 04 Jun 2017 04:23:08 GMT )
Jun ०४, २०१७ ०९:५३ Asia/Kolkata
  • पश्चिमी मूसिल, दाइश के 120 आतंकी ढेर

इराक़ की आतंकवाद निरोधक फ़ोर्स के प्रवक्ता ने कहा है कि शनिवार को सेना की कार्यवाही में पश्चिमी मूसिल में आतंकवादी गुट दाइश के 120 आतंकी मारे गये।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ के आतंकवाद निरोधक दल के प्रवक्ता सबाह नोमान ने कहा कि अब पश्चिमी मूसिल का केवल तीन से चार किलोमीटर का क्षेत्रफल आतंकवादी गुट दाइश के नियंत्रण में बचा है। उनका कहना था कि दाइश के आतंकी अब केवल प्राचीन मूसिल के शिफ़ा और ज़ंजीली मोहल्ले में ही मौजूद हैं। 

उनका कहना था कि इराक़ी सेना ज़ंजीली मोहल्ले की ओर प्रगति कर रही है और सेना ने इस मोहल्ले के कुछ भागों को अपने नियंत्रण में ले लिया है।

ज्ञात रहे कि मूसिल सिटी की स्वतंत्रता का अभियान 17 अक्तूबर 2016 से आरंभ हुआ है जिसमें कुर्द पीशमर्गा, स्वयं सेवी बल और इराक़ी क़बाईली लश्कर भी शामिल हैं। सेना ने पिछले जनवरी के महीने में स्वयं सेवी बलों की सहायता से पूर्वी मूसिल को आतंकियों के नियंत्रण से स्वतंत्र करा लिया था।

इराक़ी सेना ने पश्चिमी मूसिल की स्वतंत्रता का अभियान 19 फ़रवरी 2017 से आरंभ किया है और अब कुछ ही मोहल्ले आतंकियों के नियंत्रण में बाक़ी बचे हैं। (AK)

टैग्स