इराक़ी प्रधानमंत्री ने देश में दाइश की सरकार के ख़ात्मे की घोषणा कर दी
इराक़ के प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी ने अपने ट्वीटर संदेश में इराक़ में आतंकवादी गुट दाइश की स्वयंभू सरकार की समाप्ति की घोषण करते हुए कहा कि दाइश के समस्त सदस्यों को या तो मौत के घाट उतारेंगे या उन्हें गिरफ़्तार करेंगे।
अलइराक़िया टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ी प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी ने अपने ट्वीटर संदेश में कहा है कि मस्जिदे नूरी पर सेना के क़ब्ज़े का अर्थ, इराक़ में दाइश की स्वयं भू सरकार की समाप्ति है। मस्जिदे नूरी वही मस्जिद है जहां से दाइश के स्वयं भू ख़लीफ़ा अबू बक्र अलबग़दादी ने जून 2014 में अपनी तथाकथित ख़िलाफ़त की घोषणा की थी।
इसी मध्य इराक़ी टीवी चैनल ने अपने सामान्य कार्यक्रम को बीच में ही काट कर मूसिल की पूर्ण स्वतंत्रता की घोषणा की। दूसरी ओर इराक़ के रक्षामंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि इराक़ के उत्तरी प्रांत नैनवा के केन्द्र मूसिल में दाइश की उपस्थिति हमेशा के लिए ख़त्म हो गयी।
इस बयान में आया है कि आतंकवादी गुट दाइश का किसी भी क्षेत्र पर नियंत्रण नहीं है और दाइश के भीतर व्यापक स्तर पर टूट फूट जारी है। इराक़ी रक्षामंत्रालय ने इसी प्रकार बल दिया है कि सेना द्वारा मूसिल सिटी को दाइश से पूर्ण स्वतंत्र कराने में थोड़ी दूरी बाक़ी है।
इराक़ी सेना ने 18 जून को प्राचीन मूसिल के भीतरी क्षेत्रों को तीन ओर से घेर लिया था। (AK)