यमन में हर 10 मिनट में एक बच्चे की मौत हो रही है, यूनिसेफ़
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष यूनिसेफ़ ने कहा है कि मूल टीकों की 19 लाख ख़ुराक लेकर एक विमान यमन की राजधानी सनआ पहुंच गया है। इसके साथ ही यूनिसेफ़ ने बताया कि यमन में हर 10 मिनट पर एक बच्चे की मौत हो रही है।
इरना के अनुसार, पूरे यमन में 6 लाख बच्चों को 19 लाख टीकों की डोज़ दी जाएगी ताकि ये बच्चे डिफ़्थीरिया, काली खांसी और टीबी जैसे रोग से सुरक्षित रह सके।
अंतर्राष्ट्रीय दबाव के नतीजे में सऊदी अरब ने शनिवार को पिछले एक महीने में पहली बार राहत सामग्री लिए 4 विमानों को सनआ हवाई अड्डे पर उतरने की इजाज़त दी।
हालिया हफ़्तों में अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और बहुत से देशों के अधिकारियों ने यमन में मानव त्रासदी घटने की ओर से सचेत किया था।
सऊदी अरब अमरीका के समर्थन से मार्च 2015 से यमन पर हमले कर रहा है। इसी तरह उसने यमन की ज़मीनी, हवाई और समुद्री नाकाबंदी कर रखी है।
सऊदी अरब के अतिक्रमण में यमन में अब तक 13000 से ज़्यादा बेगुनाह नागरिक हताहत, दसियों हज़ार घायल और दसियों लाख विस्थापित हुए हैं। सऊदी अरब के अतिक्रमण के कारण यमन को बहुत ज़्यादा खाद्य पदार्थ व दवाओं की कमी तथा अनेक संक्रामक बीमारियों का सामना है। (MAQ/N)