दाइश ने नौरोज़ का जश्न मनाने वालों को कोड़े लगाए
(last modified Mon, 21 Mar 2016 12:15:33 GMT )
Mar २१, २०१६ १७:४५ Asia/Kolkata
  • दाइश ने नौरोज़ का जश्न मनाने वालों को कोड़े लगाए

तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश ने नौरोज़ के जश्न के आयोजन को वर्जित घोषित किया और इस पर अमल न करने वालों को वह कोड़े मार रहा है।

सूमरिया न्यूज़ के अनुसार, इराक़ के स्वंयसेवी बल हश्दुश्शाबी के कमान्डर जब्बार अलमअमूरी ने बताया कि दाइश ने अपने नियंत्रण वाले इलाक़ों में बसंत ऋतु और नौरोज़ के आगमन पर होने वाले जश्न के आयोजन पर रोक लगा दी है और इस पर अमल न करने वालों को वह 20-20 कोड़े की सज़ा दे रहा है। अलमअमूरी ने बताया कि दाइश हर प्रकार के प्राचीन जश्नों के आयोजन को अपनी आस्था के ख़िलाफ़ मानता है।

इराक़ी स्वंयसेवी बल के इस कमान्डर के अनुसार, दाइश ने, इराक़ी नागरिकों ख़ास तौर पर कुर्दों को नौरोज़ के जश्न से रोकने के लिए इस्लामी पुलिस के नाम पर बड़ी संख्या में आतंकवादियों को तैनात किया है।

याद रहे कि बहुत से इराक़ी नागरिक ख़ास तौर पर कुर्द 21 मार्च को नए शम्सी वर्ष के आगमन व नौरोज़ के पर्व के अवसर पर जश्न मनाते हैं।

इससे पहले तुर्की ने भी अपने बड़े शहरों और कुर्द बाहुल इलाक़ों में नौरोज़ के समारोह के आयोजन पर रोक लगायी। तुर्क सरकार का कहना है कि उसने यह क़दम सुरक्षा चिंता के कारण उठाया है।(MAQ/N)

टैग्स