यूनेस्को, डबल्यूएचओ और डबल्यूपीएफ़ ने यमन पर हमले तुरंत रुकने की मांग की
तीन अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने यमन पर सऊदी अरब के अतिक्रमण के तुरंत रुकने और यमनी जनता के लिए मानवीय सहायता पहुंचाने की मांग की है।
यूनेस्को, डबल्यूएचओ और डबल्यूपीएफ़ ने संयुक्त रूप से बयान में कहा है कि सऊदी अरब के यमन पर हमले के कारण इस देश में मानव संकट पैदा हुआ है।
इस रिपोर्ट के अनुसार, यमन के 1 करोड़ 13 लाख बच्चे सहित इस देश की 75 फ़ीसद जनता को तुरंत मानवीय सहायता की ज़रूरत है।
इस बयान में आया है कि लगभग 60 फ़ीसद यमनी नागरिक खाद्य असुरक्षा और 1 करोड़ 60 लाख यमनी स्वच्छ पानी तक पहुंच से वंचित हैं।
इसी प्रकार इस बयान में बल दिया गया है कि सऊदी अरब द्वारा ईंधन के आयात के मार्ग में पैदा की गयी रुकावटों के कारण मयन में डीज़ल की क़ीमत बढ़ गयी है कि इसने यमन में चिकित्सा सेवा के मार्ग में बहुत रुकावट खड़ी कर दी है।
इन तीनों अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के संयुक्त बयान में इस बात की ओर इशारा करते हुए कि यमन में अस्पतालों, बिजली घरों और 30 लाख से ज़्यादा लोगों को ईंधन की बहुत ज़रूरत है, बल दिया गया है कि यमन में ईंधन और पीने के पानी की क़ीमत 6 गुना बढ़ गयी है।
(MAQ/N)