यूनिसेफः यमन में 20 लाख बच्चे शिक्षा से वंचित
संयुक्त राष्ट्र संघ के बाल कोष यूनिसेफ ने बताया है कि यमन पर सऊदी अरब के हमले की वजह से इस देश के 20 लाख बच्चे शिक्षा से वंचित हो गये हैं।
युनिसेफ ने बताया है कि यमन पर सऊदी अरब के हमले के आरंभ से लेकर अब तक यमन के 5 हज़ार से अधिक बच्चे या तो मारे गये या फिर अपाहिज हो गये।
यूनिसेफ ने यमन में साफ पीने के पानी के अभाव पर भी चिंता प्रकट की और कहा है कि यमन के 10 लाख से अधिक बच्चे संदिग्ध रूप से कॅालरा में ग्रस्त हैं।
यमन में एक करोड़ दस लाख बच्चे हैं जिनमें से लगभग सभी को मानव प्रेमी सहायता की आवश्यकता है।
यमन पर सऊदी अरब के हमले से इस देश का मूल भूत ढांचा तबाह हो गया है और पानी के भारी अभाव के कारण महामारी बुरी तरह से पूरे देश में फैल रही है।
यमन पर सऊदी अरब के हमले को तीन साल बीत चुके हैं, इस दौरान दसियों हज़ार यमनी हताहत और घायल हुए हैं। (Q.A.)