यमन में पानी की पाइप लाइन पर सऊदी गठबंधन का हमला, यूनिसेफ़ ने की निंदा
(last modified Wed, 25 Jul 2018 08:21:34 GMT )
Jul २५, २०१८ १३:५१ Asia/Kolkata
  • यमन में पानी की पाइप लाइन पर सऊदी गठबंधन का हमला, यूनिसेफ़ ने की निंदा

यूनिसेफ़ ने यमन में पानी की पाइप लाइन पर सऊदी गठबंधन के हमले को निंदा की है।

यूनिसेफ़ ने पश्चिमोत्तरी यमन के सअदा शहर की पानी की पाइप लाइन के नेटवर्क पर सऊदी गठबंधन के हालिया हमले की मंगलवार को भर्त्सना की।

संवाददाता के अनुसार, यूनिसेफ़ ने एक बयान में कहा कि पानी की पाइप लाइन के इस नेटवर्क पर इस गठबंधन के हमले की वजह से सअदा के 10000 लोगों के पास पीने का पानी नहीं है।

इससे पहले अप्रैल 2018 में यूनिसेफ़ यमन में पीने का साफ़ पानी न होने की ओर से सचेत कर चुका है।

सऊदी अरब, यूएई, अमरीका और कई दूसरे घटकों के साथ 26 मार्च 2015 से यमन पर हमले कर रहा है जिसमें अब तक 14000 से ज़्यादा आम नागरिक हताहत, दसियों हज़ार घायल और दसियों लाख लोग विस्थापित हुए हैं। इसी तरह सऊदी अरब ने यमन की ज़मीनी, समुद्री और हवाई नाकाबंदी कर रखी है।

यमन पर सऊदी अरब के हमले की वजह से यमन को खाद्य संकट का सामना है।

सऊदी शासन यमनी जनता के प्रतिरोध के सामने अब तक इस देश में अपने लक्ष्य साधने में नाकाम रहा है। (MAQ/N)

 

 

टैग्स