सऊदी अरब, यमन के मूलभूत ढांचे को निशाना बनाना बंद करे, यूनिसेफ की मांग
Aug ०१, २०१८ १८:२२ Asia/Kolkata
यूनिसेफ ने सऊदी अरब से मांग की है िक वह यमन के मूल भूत ढांचे पर हमले बंद करे।
अलमनार टीवी चैनल ने बुधवार को एक बयान जारी करके सऊदी अरब से मांग की कि वह यमन के मूल भूत ढांचे विशेषकर जल स्रोतों पर हमलें करना बंद करे।
यूनिसेफ ने इस से पहले भी एक बयान जारी करके यमन संकट के राजनीतिक समाधान पर बल दिया है।
सऊदी गठजोड़ , यमन के मूल भूत ढांचे विशेष कर पानी के भंडारों को तबाह करने के लिए इन स्रोतों को निशाना बना रहा है।
हालिया दिनों में सऊदी अरब ने शरणार्थियों और विस्थापितों के लिए अनाज के एक भंडार को निशाना बनाया है।
सऊदी अरब ने मार्च 2015 से यमन पर हमले शुरु किये हैं जो अब तक जारी हैं। (Q.A.)