सऊदी अरब में वहाबी प्रचारों की आलोचना वर्जित
सऊदी अरब के एक विख्यात वहाबी प्रचारक ने अपने जैसे प्रचारकों को अधर्मी बता कर सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया है।
रशिया टूडे की रिपोर्ट के अनुसार शैख़ अब्दुल्लाह अलमुतलक़ ने कहा है कि जो युवा धर्म प्रचारकों की ग़लतियों को खोजने के चक्कर में रहते हैं वे अधर्मी, फूट डालने वाले और बुराई फैलाने वाले हैं। सऊदी अरब के शाही कार्यालय में सलाहकार के रूप में काम करने वाले अलमुतलक़ ने एक टीवी कार्यक्रम में कहा कि कुछ सऊदी युवा अपने शत्रुओं से मुक़ाबला करने के बजाए अपने भाइयों की ग़लतियां खोजने के चक्कर में रहते हैं और अपने इस काम से वे मतभेद और विवाद पैदा करते हैं। सऊदी अरब के इस वहाबी धर्म प्रचारक ने कहा कि जो लोग अपने भाइयों को दुख देना चाहते हैं वे उन चूहों की तरह हैं जो घर के मालिक की नज़र बचा कर उसका खाना खाते हैं। अलमुतलक़ ने कहा कि ऐसे लोग नहीं जानते कि उनके देश सऊदी अरब को किस प्रकार के वैचारिक रोगों का सामना है।
यह ऐसी स्थिति में है कि सोशल मीडिया पर लोगों ने शैख़ अब्दुल्लाह अलमुतलक़ को आतंकी गुट दाइश से संबंधित बताते हुए कहा है कि यह व्यक्ति पाखंडी है और आतंकवादियों का समर्थन करता है। (HN)