Apr ०१, २०२० १४:२६ Asia/Kolkata
  • सऊदी मंत्रीः हज का कार्यक्रम अभी न बनाएं, कोरोना की स्थिति साफ़ होने का इंतेज़ार करें!

सऊदी अरब के हज मंत्री मुहम्मद सालेह बेनतेन ने दुनिया के देशों से कहा है कि वे कोरोना महामारी की स्थिति साफ़ हो जाने तक हज का कार्यक्रम न बनाएं।

बेनतेन ने सऊदी अरब के अलइख़बारिया टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि सऊदी अरब हर हालत में हाजियों की सेवा के लिए तैयार है लेकिन हाजियों की सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता है।

हज मंत्री ने कहा कि सऊदी प्रशासन ने उमरह का वीज़ा लेने वालों को जो उमरह करने सऊदी अरब नहीं आ सके वीज़ा फ़ीस लौटा दी है। जबकि हवाई अड्डे बंद हो जाने की वजह से अपने देशों को लौट न पाने वाले 1200 लोगों की देखभाल सऊदी अरब का रहा है जो उमरह करने आए थे।

सऊदी अरब भी कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है। उसने 18 मार्च को मस्जिदुल हराम और मस्जिदुन्नबी में नमाज़ पर रोक लगा दी जबकि 4 मर्च को उमरह पर रोक लगा दी थी।

हर साल लगभग 25 लाख लोग हज के लिए सऊदी अरब जाते हैं।

टैग्स