अमेरिका और इस्राईल की सेवा के लिए यूनिसेफ़ के माध्यम से यमनी बच्चों के साथ ख़तरनाक खेल
क्या यूनिसेफ़ स्वतंत्र संस्था है या बच्चों की सेवा की आड़ में अमेरिका और इस्राईल की सेवा करती है?
यमन के अलहुदैदा प्रांत के स्थानीय अधिकारियों ने बताया है कि यूनिसेफ़ की ओर से सैकड़ों पैकेट यमनी बच्चों को उपहार स्वरुप दिये गये और उन पैकटों में ऐसे मानचित्र हैं जिनमें फ़िलिस्तीन की जगह जायोनी शासन को आधिकारिक रूप में मान्यता दी गयी है।
यमन के सरकारी टीवी चैनल अलमसीरा के अनुसार अलहुदैदा प्रांत के स्थानीय अधिकारियों ने एलान किया है कि यूनिसेफ़ इन बैगों और मानचित्रों का वितरण यमनी छात्रों में करना चाह रही थी परंतु इसकी जो खेप आयी थी उसे प्रांत के पुलिस प्रमुख और कुछ दूसरे अधिकारियों की उपस्थिति में ज़ब्त कर लिया गया।
अलहुदैदा प्रांत के एक वरिष्ठ अधिकारी जाबिर राज़ेही ने कहा है कि यह पहली बार नहीं है कि इस प्रकार की खेप को बरामद करके ज़ब्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्यवाहियां यूनिसेफ़ जैसी संस्थाओं के माध्यम से की जाती हैं और अमेरिका और इस्राईल की सेवा के परिप्रेक्ष्य की जाती हैं।
राज़ेही ने इसी प्रकार कहा कि यूनिसेफ़ जैसी संस्थाओं के माध्यम से इस प्रकार की कार्यवाहियां जायोनी शासन को मान्यता प्रदान करने की भूमिका के तौर पर की जाती हैं ताकि यमनी बच्चों की भावी पीढ़ी को जायोनी शासन के साथ संबंधों को सामान्य बनाने के लिए तैयार किया जाये। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए