दोशंबे में भारत और चीन आए आमने-सामने, जयशंकर की चेतावनी पर चीनी विदेश मंत्री का जवाब
(last modified Thu, 15 Jul 2021 06:34:33 GMT )
Jul १५, २०२१ १२:०४ Asia/Kolkata
  • दोशंबे में भारत और चीन आए आमने-सामने, जयशंकर की चेतावनी पर चीनी विदेश मंत्री का जवाब

ताजिकिस्तान में भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की मुलाक़ात हुई, जिसमें भारतीय विदेश मंत्री ने चेतावनी दी कि चीन द्वारा मौजूदा स्थिति में एकतरफ़ा बदलाव को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़ बुधवार को भारत के विदेश मंत्री ने चीनी विदेश मंत्री से मुलाकात की और भारत की चिंताएं साझा कीं। बातचीत के बाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा, "द्विपक्षीय संबंधों के लिए सीमांत इलाक़ों में शांति और स्थिरता की पुनर्स्थापना और उसका बने रहना बहुत ज़रूरी है।” जयशंकर शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइज़ेशन के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए ताजिकिस्तान की राजधानी दोशंबे गए हुए हैं। वहां उन्होंने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाक़ात की। वांग यी ने भी शांति की ज़रूरत पर बल दिया और कहा कि चीन बातचीत से मसले सुलझाना चाहता है। चीनी विदेश मंत्रालय ने वांग यी के हवाले से कहाः "चीन-भारत संबंध एक दूसरे को धमकाकर नहीं बल्कि यह साबित करने से परिभाषित होंगे कि एक दूसरे को हम आपसी सहयोग के मौक़े उपलब्ध कराएं। दोनों देश साझेदार हैं, विपक्षी नहीं  और दुश्मन तो बिल्कुल नहीं।”

ग़ौरतलब है कि भारत और चीन के बीच पिछले एक साल से भी ज़्यादा समय से गतिरोध जारी है। हालांकि मंत्री स्तर के अलावा स्थानीय कमांडरों के बीच और अन्य राजनेताओं के स्तर पर भी बातचीत हो चुकी है। जयशंकर ने बुधवार को कहा कि दोनों पक्ष वरिष्ठ सैन्य अफसरों की एक बैठक कराने पर सहमत हुए हैं। पिछले साल चीन और भारत के सैनिकों के बीच एक विवाद हुआ था, जिसमें लाठियों, पत्थरों और लात-घूसों से एक दूसरे पर हमला किया गया था। यह विवाद लद्दाख सीमा पर विवादित इलाक़े में हुआ था। इसमें भारत के 20 सैनिक मारे गए थे जबकि चीन ने कहा था कि उसके चार सैनिक हताहत हुए हैं। तब से दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बना हुआ है। दोनों पक्षों ने बड़े पैमाने पर सेना, तोपें और लड़ाकू विमान ‘लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल' कही जाने वाली सीमा पर जमा कर लिए हैं। (RZ)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स