रूस में कोरोना का ख़तरा बढ़ा, एक सप्ताह की छुट्टियों की घोषणा
कोरोना वायरस के मामलों और उससे होने वाली मौतों के आंकड़ों के तेज़ी से बढ़ने के कारण रूस में एक सप्ताह के अवकाश का एलान किया गया है।
रूस में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर बहुत तेज़ी से बढ़े हैं। इस देश में रिकॉर्ड संख्या में कोविड से मौतें हुई हैं।
कोरोना के मामलों और मौतों में रिकॉर्ड उछाल के बाद ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश में कोविड संक्रमण रोकने के लिए एक हफ्ते की छुट्टियों का ऐलान किया है।
एक हफ्ते तक दफ्तर बंद रहेंगे और कर्मचारियों को नहीं बुलाया जाएगा। इसके अलावा भी कई तरह की पाबंदियां लागू की गई हैं ताकि लोग घरों में ही रहें और बाजारों में भीड़भाड़ न होने पाए। 30 अक्टूबर से छुट्टियों का ये सप्ताह शुरू होगा।
याद रहे कि रूस के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बताया है कि बीते 24 घंटे में देश में 1,028 लोगों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण से मौतों की यह संख्या एक रिकॉर्ड है।
मार्च 2020 में कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से रूस में 24 घंटे में मौतों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। जिसके बाद रूस की केबिनेट ने एक हफ्ते की छुट्टियां और दूसरी पाबंदियों पर फैसला लिया है। जिसे राष्ट्रपति पुतिन की सहमति भी मिल गई है। मॉस्को में गर्मियों के बाद पहली बार कोविड संबंधी पाबंदियां लागू की गई हैं।
उल्लेखनीय है कि रूस में 80 लाख 94 हज़ार 825 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 2 लाख 26 हज़ारा 353 लोग काल के गाल में समा गए।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए