रूस में बढ़ने लगे कोरोना के केस, फिर लगा लाॅकडाउन
कोरोना महामारी ने रूस में फिर से पैर पसारने शुरू कर दिये हैं जिसके कारण वहां पर पाबंदियों का एलान कर दिया गया है।
रूस में कोरोना के संक्रमितों की संख्या एक बार फिर बहुत तेज़ी से बढ़ रही है।
वहां पर पिछले 24 घंटों के दौरान 40 हज़ार से अधिक नए केस सामने आए हैं। इसी दौरान रूस में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1159 रही। इन बातों को देखते हुए रूस में पाबंदियों का एलान करने के साथ ही अनावश्यक सेवाओं पर रोक लगा दी गई है।
रूसी राष्ट्रपति विलादिमीर पुतीन ने 7 अक्तूबर तक सभी ग़ैर ज़रूरी सेवाओं पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। इसी बीच क्रेमलिन की ओर से यह घोषणा की गई है कि इस दौरान राष्ट्रपति विलादिमीर पुतीन किसी से भी भेंट नहीं करेंगे और किसी बैठक में भी भाग नहीं लेंगे।
बताया जा रहा है कि इस समय रूस में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं जबकि रूस ने ही दुनिया में कोरोना के विरुद्ध पहली वैक्सीन स्पूनिक बनाई थी। हालिया दिनों में रूस में कोरोना का संक्रमण जिस तेज़ी से फैल रहा है वह इस महामारी के आरंभिक दिनों के बाद से सर्वाधिक है।
रूस में अबतक 83 लाख 52 हज़ार 601 लोग कोरोना का शिकार हुए हैं जबकि वहां पर कोरोना के कारण 2 लाख 33 हज़ार 898 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए