अमरीकी कंपनी को कोरोना वैक्सीन से हुआ अरबों डाॅलर का फाएदा
अमरीकी कंपनी ने कोरोना वैक्सीन बेचकर अरबों डाॅलर की कमाई की है।
अमरीका की जाॅनसन एंड जाॅनसन कंपनी ने एलान किया है कि 2021 में कोरोना वैक्सीन बेचकर उसको 24 अरब 800 मिलयन डाॅलर की कमाई हुई।
सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार जाॅनसन एंड जाॅनसन कंपनी ने 2021 की अपनी चौथी तिमाही रिपोर्ट में बताया है कि उसको कोरोना वैक्सीन बेचकर कम से कम 24 अरब 800 मिलयन डाॅलर की आय हुई है जो पिछली तिमाही में 22.48 अरब डाॅलर थी।
इस प्रकार से जाॅनसन एंड जाॅनसन कंपनी को 2020 की तुलना में 104 प्रतिशत की आय हुई है। इस अमरीकी कंपनी ने आशा जताई है कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना वैक्सीन बेचकर वह अभी और कई अरब डाॅलर कमा सकती है।
अमरीकी रोग नियंत्रण केन्द्र ने बताया है कि देश में जाॅनसन एंड जाॅनसन कंपनी की कोरोना वैक्सीन लगवाने से अमरीका में बहुत सी महिलाओं के शरीर में ख़ून के थक्के जमने लगे।
अमरीका में कोविड-19 के मरीज़ो के लिए तीन वैक्सिनों को प्रयोग किया जा रहा है जाॅनसन एंड जाॅनसन, फाइज़र और मोडर्ना। मोडर्ना और फाइज़र वैक्सीनों के विपरीत जाॅनसन एंड जाॅनसन वह वैक्सीन है जिसकी एक ही डोज़ पर्याप्त बताई जा रही है।
हालांकि परीक्षणों से पता चला है कि यह वैक्सीन कोरोना के मुक़ाबले में केवल 85 प्रतिशत ही प्रभावी रही है जबकि मोडर्ना और फ़ाइज़र का प्रभाव 90 प्रतिशत से अधिक बताया गया है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए