Mar १६, २०२२ २१:४९ Asia/Kolkata
  • राष्ट्रसंघ ने म्यांमार की सेना को घोषित किया युद्ध अपराधी

संयुक्त राष्ट्रसंघ ने म्यांमार की सेना की दमनात्मक कार्यवाहियों के कारण उसको युद्ध अपराधी घोषित कर दिया है।

रोएटर्ज़ के अनुसार राष्ट्रसंघ ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें म्यांमार की सेना पर सुनियोजित ढंग से मानवाधिकारों के हनन करने की बात कही गई है।

इस रिपोर्ट के अनुसार म्यांमार की सेना ने जिस सुनियोजित ढंग से वहां की जनता के विरुद्ध कार्यवाहियां की हैं वे मानवाधिकारों का खुला हुआ उल्लंघन हैं।

संयुक्त राष्ट्र संघ की मानवाधिकार परिषद के प्रमुख Michelle Bachelet ने इस बारे में कहा है कि म्यांमार की सेना ने इस देश के अधिक जनसंख्या वाले बहुत से क्षेत्रों में आम लोगों के विरुद्ध हवाई हमलों और भारी हथियारों का प्रयोग किया है।  वहां की सेना ने लोगों की जान की परवाह किये बिना अपनी हिंसक कार्यवाहियों को जारी रखा।

राष्ट्रसंघ के इस अधिकारी के अनुसार सेना की गोलियों का शिकार बने बहुत से लोगों को जला दिया गया।  म्यांमार की सेना ने निराधार आरोप लगाकर बहुत से लोगों को गिरफ़्तार किया और उनको यातनाएं दीं।  बहुत से अवसरों पर सेना ने म्यांमार के लोगों को मानवीय ढाल के रूप में भी प्रयोग किया।

मानवाधिकार परिषद के प्रमुख के अनुसार म्यांमार की सेना ने जिस स्तर पर आम लोगों के विरुद्ध सुनियोजित ढंग से हिंसक कार्यवाहियां की हैं उनको देखते हुए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर एकजुट होकर प्रतिक्रिया देने की ज़रूरत है।  संयुक्त राष्ट्रसंघ की रिपोर्ट पर म्यांमार की सेना का कहना है कि देश में शांति एवं सुरक्षा स्थापित करना हमारी ज़िम्मेदारी है।

उल्लेखनीय है कि म्यांमार की सेना ने पहली फरवरी 2021 को इस देश की निर्वाचित सरकार गिराकर सत्ता अपने हाथों में ले ली थी।  सेना की इस कार्यवाही के बाद म्यांमार की जनता सड़को पर निकल आई और उसने विरोध प्रदर्शन करने आरंभ कर दिये।

इसके जवाब में वहां की सेना ने प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध बहुत कड़ी कार्यवाही की जिसमें अबतक 1300 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।

सेना के विरोध के कारण वर्तमान समय में म्यांमार की जेलों में 11000 से अधिक लोग बंद हैं।  इसके अतिरिक्त बहुत बड़ी संख्या में म्यांमार वासी सेना की कार्यवाही के कारण देश छोड़कर पलायन कर गए।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स