अमरीका को ईरान की दो टूक, दूसरों पर उंगली उठाने से पहले ख़ुद अपने गरेबान में झांके अमरीका
(last modified Fri, 15 Apr 2022 07:49:51 GMT )
Apr १५, २०२२ १३:१९ Asia/Kolkata
  • अमरीका को ईरान की दो टूक, दूसरों पर उंगली उठाने से पहले ख़ुद अपने गरेबान में झांके अमरीका

ईरान ने अमरीकी विदेशमंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट को नकार दिया है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने ईरान के विरुद्ध अमरीकी विदेशमंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट में निराधार दावों को रद्द करते हुए कहा है कि निराधार और घिसीपिटी रिपोर्टों के प्रकाशित होने से इस प्रकार की रिपोर्टों का किसी भी प्रकार का औचित्य पेश नहीं किया जा सकता।

सईद खतीबज़ादे ने गुरुवार को कहा कि झूठ की आदी अमरीकी सरकार से यह आशा नहीं की ज सकेती कि वह सच्चाई को बयान करेगी। उन्होंने कहा कि ईरान सहित सबके लिए यह बात स्पष्ट है कि यह रिपोर्ट राजनैतिक मक़सद के लिए तैयार की गयी है।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अमरीकी सरकार को दुनिया के दूरस्थ क्षेत्रों में युद्ध, सैन्य विद्रोह, हमला टारगेट किलिंग, अपहरण, आर्थिक आतंकवाद और बेगुनाहों लोगों की हत्याओं से भरे अपने इतिहास के साथ किसी भी अच्छा नहीं लगता कि वह मानवाधिकार जैसे मामलों पर कुछ कहे।

उन्होंने ईरान के विरुद्ध ग़ैर क़ानूनी आर्थिक प्रतिबंधों सहित अमरीका के एकपक्षीय रूप से उठाए गये क़दमों को ईरानी राष्ट्र के विरुद्ध आर्थिक आतंकवाद का खुला उदाहरण क़रार दिया।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने ईरान में मरीज़ों के लिए आवश्यक दवाओं के निर्यात पर रोक को अमरीका की ओर से ईरानी जनता के मानवाधिकारों के उल्लंघन की एक और मिसाल क़रार दिया।

उनका कहना था कि पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति के सीधे आदेश से पश्चिमी एशिया में आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष के नायक जनरल क़ासिम सुलैमानी की हत्या से अमरीका की आतंकवादी प्रवृत्ति और भी उजागर हो गयी है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स