यूक्रेन संकट को हम वार्ता के माध्यम से हल करने के पक्षधर हैंः रूस
(last modified Wed, 03 Aug 2022 15:20:39 GMT )
Aug ०३, २०२२ २०:५० Asia/Kolkata
  • यूक्रेन संकट को हम वार्ता के माध्यम से हल करने के पक्षधर हैंः रूस

रूस का कहना है कि वह यूक्रेन संकट को डिप्लोमैटिक मार्ग से हल करना चाहता है।

फ़ार्स न्यूज़ के अनुसार रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने बुधवार को माॅस्को में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यूक्रेन के बारे में रूस का दृष्टिकोण पूरी तरह से स्पष्ट है।

देमेत्री पेस्कोफ ने कहा कि हम चाहते हैं कि यूक्रेन समस्या को कूटनीतिक के माध्यम से हल किया जाए।  रूस के राष्ट्रपति के प्रवक्ता से जब यह पूछा गया कि यूरोप का आरोप है कि माॅस्को, यूरोपीय देशों के लिए गैस के निर्यात को सीमित कर रहा है तो उन्होंने कहा कि इसका कारण यह है कि पश्चिम ने रूस पर प्रतिबंध लगा रखे हैं जिसके कारण गैस की सप्लाई में बाधाएं आ रही हैं।

पेस्कोफ ने रूस से यूरोप के लिए जाने वाली गैस पाइप लाइन नार्ड स्ट्रीम के संदर्भ में कहा कि पाइप लाइन की मरम्मत का काम चल रहा है।  इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि नार्ड स्ट्रीम में टरबाइनों की मरम्मत करने में सीमेंस कंपनी को कोई भी जल्दी नहीं है।

उल्लेखनीय है कि माॅस्को की ओर से यूरोप के लिए गैस की सप्लाई के कम होने के कारण कई यूरोपीय देशों में ऊर्जा का संकट पैदा हो गया है।  अब यह देश गैस की आपूर्ति के लिए दूसरे स्रोतों को तलाश कर रहे हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स