Aug १७, २०२२ १६:२१ Asia/Kolkata
  • रूस ने ब्रिटेन की शैतानी चाल पर फेरा पानी, वायु सेना को तैयार रहने का दिया आदेश!

मास्को ने लंदन को रूसी हवाई क्षेत्र में जासूसी विमान उड़ाने की योजना के खिलाफ चेतावनी दी है। रूस का कहना है कि ब्रिटेन की इस तरह की योजना जानबूझकर उकसाने वाली है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ब्रिटेन ने एक नोटिस के ज़रिए जानकारी दी है कि उसका आरसी-135 जासूसी विमान रूसी हवाई क्षेत्र के ऊपर से उड़ान भरेगा। इस ब्रिटिश योजना के ख़िलाफ़, सेना को ब्रिटिश जासूसी विमानों द्वारा घुसपैठ को रोकने का आदेश दिया गया है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि वह ब्रिटिश योजना को जानबूझकर उकसाने वाला मानता है। रूसी वायु सेना को इस ब्रिटिश योजना को विफल करने का काम सौंपा गया है।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि इस तरह के उकसावे की कार्यवाही और इसके परिणामों के लिए ब्रिटिश पक्ष ज़िम्मेदार होगा। हालांकि, रूसी रक्षा मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि ब्रिटेन कब और कहां जासूसी विमान उड़ाने की योजना बना रहा है। इससे पहले सोमवार को रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि उसके युद्धक विमानों ने एक ब्रिटिश आरसी-135 जासूसी विमान का पीछा किया था। यह बैरेंट्स सी और व्हाइट सी के ऊपर आसमान में हुआ। इसके बाद रूस ने ब्रिटिश जासूसी विमानों का पीछा करने के लिए मिग-31 लड़ाकू विमान भेजे। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स