Aug २०, २०२२ १९:१८ Asia/Kolkata
  • आख़िर ट्रम्प की कौन सी हरकतें अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसियों और व्हाइट हाउस बढ़ा रहीं हैं चिंता?

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प द्वारा गोपनीय दस्तावेज़ों को अपने आवास पर ले जाने के बाद व्हाइट हाउस और अमेरिका की ख़ुफ़िया एजेंसियों की चिंता सातवें आसमान पर पहुंच गई है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प द्वारा अपने विशेष सत्र में गोपनीय जानकारी से संबंधित दस्तावेज़ उनके निजी आवास पर ले जाने पर गहरी चिंता व्यक्त की है। सीएनएन की एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के अधिकारी इस बात को लेकर अधिक चिंतित नज़र आ रहे हैं कि कहीं ट्रम्प की ग़लती की वहज से अमेरिका की जासूसी एजेंसियों के सूत्रों और तरीक़ों का ख़ुलासा न हो गया है।

सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि अमेरिकी अधिकारी इस बात से चिंतित हैं कि ट्रम्प के आवास पर एफ़बीआई की छापेमारी का विवरण सामने आने पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने आवास पर और कौन-कौन सी जानकारी स्थानांतरित की है और क्या यह रिपोर्ट अमेरिकी ख़ुफिया एजेंसियों के स्रोतों और तरीक़ों को ख़तरे में डाल सकती हैं? बता दें कि अमेरिकी संघीय पुलिस एफ़बीआई ने हाल ही में फ्लोरिडा राज्य में ट्रम्प के निजी आवास पर छापेमारी करके वहां से कई गोपनीय सूचनाओं को ज़ब्त किया है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स