हर देश के मामले में टांग अड़ाने वाले ब्रिटेन के लिए रूस ने तैयार किया टॉरपीडो प्लान! देखते ही देखते समुद्र में डूब जाएगा ब्रिटिश साम्राज्य
(last modified Wed, 18 Jan 2023 03:20:43 GMT )
Jan १८, २०२३ ०८:५० Asia/Kolkata
  • हर देश के मामले में टांग अड़ाने वाले ब्रिटेन के लिए रूस ने तैयार किया टॉरपीडो प्लान! देखते ही देखते समुद्र में डूब जाएगा ब्रिटिश साम्राज्य

रूस के पोसाइडन परमाणु टॉरपीडो की पहली खेप तैयार हो चुकी है और इसे रूस की बेलगोरोड सबमरीन पर लगाया जाएगा।

रूस ने परमाणु टॉरपीडो को तैयार करके पूरी दुनिया को महत्वपूर्ण संदेश दे दिया है। इस न रुकने वाले हथियार के बारे में कहा जाता है कि अगर एक बार वह अपने लक्ष्य की ओर बढ़ गया तो फिर उसको रोकना असंभव हो जाता है। इस हथियार को लेकर रूस यह भी दावा करता है कि यह 'ब्रिटेन को समुद्र की गहराई में डुबो सकता है'। इसे 'समुद्र का सबसे विनाशक हथियार' कहा जाता है जो पश्चिमी वॉर-प्लैनर्स को चिंता में डाल सकता है। कहा जाता है कि यह सुनामी जैसी लहरें पैदा कर सकता है और तटीय शहरों में रेडिएशन फैला सकता है। रूस के इस हथियार का बाहर आना न सिर्फ यूक्रेन बल्कि पश्चिम के लिए भी ख़तरे की घंटी है। पोसाइडन टॉरपीडो परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। परमाणु ऊर्जा की मदद से यह अपने लक्ष्य तक कई किमी की यात्रा कर सकता है। माना जा रहा है कि रूस इसका इस्तेमाल यूक्रेन के दक्षिणी तटरेखा या पश्चिमी युद्धपोतों के ख़िलाफ़ कर सकता है। इसके लिए अक्सर 'सुपर-टॉरपीडो' शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। कम से कम 30 टॉरपीडो बेलगोरोड सबमरीन पर भेजे जा रहे हैं जिसके बाद यह दुनिया के सबसे बड़े टॉरपीडो के लिए एक 'मदरशिप' बन जाएगी।

रूस का 'सुपर-टॉरपीडो' 21 मीटर लंबा और दो मीटर चौड़ा है। माना जाता है कि यह पानी के नीचे करीब 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकता है। मॉस्को इसे 'Unstoppable' क़रार देता है। मिरर की ख़बर के अनुसार, एक रूसी सूत्र ने कहा कि पोसाइडन की पहले खेप तैयार हो चुकी है और आने वाले समय में यह बेलगोरोड सबमरीन को मिल जाएगी। 184 मीटर लंबी बेलगोरोड रूस की सबसे बड़ी पनडुब्बी है। रूस ने बेलगोरोड को कई गुप्त परमाणु टॉरपीडो को दाग़ने के लिए डिज़ाइन किया है। इस विशाल पनडुब्बी के प्रशिक्षण को कोरोना वायरस महामारी और कई अन्य तकनीकी बाधाओं के कारण रोक दिया गया था लेकिन अब यह अपने पहले मिशन के लिए तैयार है। माना जाता है कि यह एक बार में कम से कम छह 'सुपर-टॉरपीडो' ले जाने में सक्षम है। रूस के एक टीवी चैनल पर इस सुपर टॉरपीडो की विशेषताएं बताते हुए एक विशेषज्ञ ने कहा कि ब्रिटेन जो पूरी दुनिया के हर देश के मामलों में टांग अड़ाता है और शांत वातावरण को अशांत बना देता है, उसे यह जान लेना चाहिए कि रूस का सुपर टॉरपीडो 'ब्रिटेन को समुद्र की गहराई में डुबो' सकता है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स