स्वीडन में पवित्र क़ुरआन का अनादर, मुस्लिम जगत में भयंकर आक्रोश
स्वीडन में एक बार फिर पवित्र क़ुरआन के अनादर पर इस्लामी जगत ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
सऊदी अरब के विदेशमंत्रालय ने इस प्रकार की घटना पर आपत्ति जताते हुए इसकी कड़ी शब्दों में निंदा की है।
जार्डन के विदेशमंत्रालय ने भी एक बयान जारी करके स्वीडिश राजधानी में पवित्र क़ुरआन के अनादर की कड़े शब्दों में निंदा की। जार्डन के बयान में हर उस कार्रवाई से बचने पर बल दिया गया है जो आपसी सौहार्द के लिए ख़तरा बनती हो और समाज में घृणा और कट्टरता के विस्तार का कारण बनती हो।
संयुक्त अरब इमारात ने भी अपने बयान में इस कार्यवाही की निंदा की और शांति व स्थिरता को नुक़सान पहुंचाने वाली हर मानवीय और नैतिक सिद्धांतों के विरुद्ध कार्यवाही से बचने पर बल दिया।
फ़ार्स की खाड़ी सहयोग परिषद के महासचिव ने भी स्वीडिश सरकार की निंदा की और विश्व समुदाय से अपील की कि वह इस प्रकार की निंदनीय कार्यवाही की रोकथाम के लिए अपनी ज़िम्मेदारियों पर अमल करें।
तुर्क विदेशमंत्री ने भी स्वीडन की इस कार्यवाही पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे इस्लामोफ़ोबिया क़रार दिया और कहा कि पश्चिमी देश किसी दूसरे धर्म और उसकी पवित्र किताब को जलाने की अनुमति नहीं देते मगर जब इस्लाम, क़ुरआन और उनसे दुश्मनी की बात आती है तो तुरंत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का राग अलापने लगते हैं। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए