मानवाधिकारों के आरोपों के कारण, चीनी गवर्नर को अपना लंदन दौरा रद्द करना पड़ा
मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोपों के चलते चीन के शिनजियांग प्रांत के गवर्नर को अपना लंदन दौरा रद्द करना पड़ा है।
ब्रिटेन के सांसदों ने सरकार से अपील की थी कि एरकिन तुनियाज़ को लंदन यात्रा की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
2021 में ब्रिटेन की संसद में शिनजियांग प्रांत में वीगर मुसलमानों के ख़िलाफ़ अपराध और नरसंहार के मुद्दे पर एक प्रस्ताव पेश किया गया था।
प्रस्ताव में कहा गया था कि चीन की सरकार, सुनियोजित तरीक़े से अल्पसंख्यक वीगर मुसलमानों की जातीय सफ़ाया कर रही है।
बुधवार को ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना था कि ऐसा लगता है कि एरकिन तुनियाज़ ने अपना दौरा रद्द कर दिया है।
प्रवक्ता ने ज़ोर देकर कहा कि तुनियाज़ आधिकारिक दौरे पर लंदन नहीं आ रहे थे, और न ही उनकी मुलाक़ात किसी मंत्री से होनी थी।
चीन पर वीगर मुसलमानों के उत्पीड़न का आरोप लगता रहा है। आरोप है कि शिनजियांग प्रांत में हज़ारों वीगर मुसलमानों को डिटेंशन कैंपों में रखा गया है।
संयुक्त राष्ट्र ने भी चीन पर मानवाधिकार उल्लंघनों के गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि चीन वीगर मुसलमानों के ख़िलाफ़ उत्पीड़न के आरोपों को ख़ारिज करता रहा है। msm