सऊदी अरब है आतंकवाद का पोषकः अमरीका
(last modified Wed, 25 May 2016 12:52:37 GMT )
May २५, २०१६ १८:२२ Asia/Kolkata
  • सऊदी अरब है आतंकवाद का पोषकः अमरीका

अमरीकी सांसदों व सेनेटरों ने कहा है कि दुनिया में सऊदी अरब आतंकवाद का सबसे बड़ा पोषक है।

अमरीकी समाचारपत्र "द हिल" की वेबसाइट के अनुसार, अमरीका की दोनों प्रमुख पार्टियों के सेनेटरों ने मंगलवार को प्रतिनिधि सभा की एक बैठक में कहा कि दुनिया में आतंकवाद के बीज बोने वाला सऊदी अरब है। इस बैठक में ग्यारह सितंबर की घटना में मारे गये लोगों के परिजन भी उपस्थित थे। अमरीकी प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेटिक सांसद ब्राड शेरमन ने इस बैठक में कहा कि चिंताजनक बात तो यह है कि सऊदी अधिकारियों ने अमरीकी अधिकारियों से मांग की है कि ग्यारह सितंबर की घटना में मारे गये लोगों के परिजनों की शिकायत के मुक़ाबले में उनकी रक्षा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब उन वहाबी प्रचारकों का बचाव करता है जो विरोधियों के विरुद्ध हिंसा और उनकी हत्या के प्रयास में है। शेरमन ने कहा कि सऊदी अरब प्रतिवर्ष लाखों डाॅलर उन लोगों को देता है जो पूरी दुनिया में आतंकवाद के बीज बोते हैं।

रिपब्लिकन पार्टी के सेनेटर टेड-पो ने इस बैठक में कहा कि यदि पता चल जाए कि किसी देश ने अमरीका में आतंकवादी हमलों का समर्थन किया है तो इन हमलों में मारे गये लोगों के परिजनों को उसपर मुक़द्दमा चलाने का पूरा अधिकार है।

ज्ञात रहे कि 17 मई वर्ष 2016 को अमरीकी सेनेट ने आतंकवाद के समर्थकों के विरुद्ध न्याय नामक एक क़ानून पास किया जिसके अंतर्गत 11 सितंबर की घटना में मारे गये लोग सऊदी अरब के विरुद्ध शिकायत करके उससे हर्जाना ले सकते हैं। इस योजना को अमरीकी प्रतिनिधि सभा में भी पास कर दिया गया है। (AK)

टैग्स