अफ़ग़ानिस्तान में ब्रिटिश सैनिकों का घिनौना कृत्य सामने आ गया
(last modified Tue, 04 Jul 2023 04:10:39 GMT )
Jul ०४, २०२३ ०९:४० Asia/Kolkata
  • अफ़ग़ानिस्तान में ब्रिटिश सैनिकों का घिनौना कृत्य सामने आ गया

अफ़ग़ानिस्तान में ब्रिटिश सैनिकों ने 80 अफ़ग़ान नागरिकों को विभिन्न तरीक़ों से क़त्ल कर दिया।

मेहेर न्यूज़ एजेन्सी ने गार्डियन के हवाले से रिपोर्ट दी है कि अफ़ग़ान परिवारों का बचाव करने वाले वकीलों के एक ग्रुप ने एलान किया है कि वह 2010 और 2013 के बीच दर्जनों अफ़ग़ान नागरिकों की हत्या की जांच कर रहे हैं।   

प्रतिवादी ब्रिटिश एयरबोर्न स्पेशल फोर्सेज की तीन अलग-अलग इकाइयों के सदस्य हैं, जो अफ़ग़ानिस्तान पर कब्जे के दौरान गश्ती अभियान चला रहे थे और ब्रिटिश सैनिकों ने स्वीकार किया कि जिन अफ़ग़ान नागरिकों ने अपनी जान गंवाई, उनके पास हथियार नहीं थे।

पीड़ित परिवारों का प्रतिनिधित्व करने वाली एक क़ानूनी फ़र्म ली डे का कहना है कि 2010 और 2013 के बीच, कम से कम 30 संदिग्ध घटनाएं हुईं, जिसके परिणामस्वरूप 80 से अधिक लोगों की मौत हो गई, लेकिन अभी तक कोई जांच नहीं की गई है।

पिछले साल दिसम्बर में यह घोषणा की गई थी कि लॉर्ड जस्टिस हेडन केव की अध्यक्षता में एक क़ानूनी टीम जांच करेगी। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स