पाकिस्तान का बयान, तेहरान और इस्लामाबाद के बीच आपसी विश्वास बहुत महत्वपूर्ण है
(last modified Fri, 19 Jan 2024 12:31:32 GMT )
Jan १९, २०२४ १८:०१ Asia/Kolkata
  • पाकिस्तान का बयान, तेहरान और इस्लामाबाद के बीच आपसी विश्वास बहुत महत्वपूर्ण है

तेहरान में पाकिस्तान के दूतावास ने ईरान के साथ खड़े रहने के अपने देश के संकल्प पर ज़ोर देते हुए कहा है कि क्षेत्रीय शांति के लिए दोनों भाई देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास महत्वपूर्ण है।

दोनों देशों की सीमा के पास ईरान के दक्षिण-पूर्व में सीस्तान और ब्लूचिस्तान प्रांत के एक गांव पर गुरुवार सुबह पाकिस्तान द्वारा किए गए ड्रोन हमले में नौ विदेशी लोग मारे गये थे।

इस ड्रोन हमले के बाद, तेहरान में पाकिस्तानी दूतावास के प्रभारी डी एफ़ेयर को ईरान के विदेश मंत्रालय में तलब किया गया और ईरान की सख्त आपत्ति से उन्हें अवगत कराया गया ।

इर्ना के अनुसार, तेहरान में पाकिस्तानी दूतावास ने शुक्रवार को "एक्स" सोशल नेटवर्क पर अपने आधिकारिक एकाउंट पर लिखा कि पाकिस्तान हमेशा सभी कठिन परिस्थितियों में ईरान के साथ खड़ा है।

इस बयान में कहा गया है कि जटिल क्षेत्रीय परिस्थितियों में ईरान और पाकिस्तान के बीच सहयोग और आपसी विश्वास, शांति और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण है।

इससे पहले ईरान में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत रहीम हयात क़ुरैशी ने जो वर्तमान समय में इस्लामाबाद में विदेशमंत्रालय में उप क्षेत्रीय मामले के प्रमुख हैं, एक्स सोशल नेटवर्क पर अपने लिखा था कि ईरान और पाकिस्तान के बीच भाईचारे के रिश्ते हैं और इस समस्या को वार्ता द्वारा हल करना होगा।

रहीम हयात क़ुरैशी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि आतंकवाद सहित पाकिस्तान और ईरान को आम चुनौतियों के लिए समन्वित कार्रवाई की आवश्यकता है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स