पाकिस्तान में 18 घंटे के बाद नेशनल असेंबली और प्रांतीय चुनावों के नतीजों की घोषणा
पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने नेशनल असेंबली की 47 सीटों पर नतीजों की घोषणा कर दी है।
चुनाव आयोग के प्रारंभिक नतीजों के मुताबिक़, इमरान की ख़ान की तहरीक़े इंसाफ़ समर्थित 16 स्वतंत्र उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ को 17 सीटों और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी को 12 सीटों पर जीत मिली है।
गुरुवार को हुए मतदान के 18 घंटे बाद इन नतीजों को जारी किया गया है, लेकिन चुनाव आयोग का कहना है कि अभी यह अंतिम परिणाम नहीं हैं।
वहीं प्रांतीय नतीजों के मुताबिक़, सिंध की 53 सीटों में से 45 सीटों पर पीपीपी ने जीत हासिल की है और चार सीटों पर स्वतंत्र उम्मीदवारों को जीत मिली है। जीडीए को दो सीटें और जमीयते इस्लाम को एक सीट मिली है।
ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत की 50 सीटों पर नतीजे घोषित हुए हैं और 45 सीटों पर पीटीआई के समर्थित उम्मीदवारों को जीत मिली है।
पंजाब प्रांतीय चुनाव में 77 सीटों पर नतीजे सामने आए हैं और इसमें से 39 सीटों पर पीएमएलएन को जीत मिली है, पीटीआई समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों को 33 सीटों पर जीत मिली है।
बलूचिस्तान की 6 सीटों के नतीजे आए हैं। एक सीट पीएमएलएन ने तो एक सीट बीएनपी-आवामी पार्टी ने जीती है। यहा जेयूएल को तीन सीटें और पीपीपी को एक सीट पर जीत मिली है।
इस बीच इमरान ख़ान की पार्टी तहरीके इंसाफ़ ने चुनावों के नतीजों में धांधली का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से पूछा है कि पार्टी समर्थित कई उम्मीदवार जो बड़े अंतर से आगे थे, वे पांच घंटे के बाद पीछे कैसे हो गए? msm