पाकिस्तान चुनावः शाम सात बजे तक नेशनल असेंबली में किसी पार्टी को बहुमत नहीं, सिंध में पीपल्ज़ पार्टी केपी में पीटीआई समर्थित उम्मीदवारों की बढ़त, पंजाब में मुक़ाबला
(last modified Fri, 09 Feb 2024 14:02:30 GMT )
Feb ०९, २०२४ १९:३२ Asia/Kolkata
  • पाकिस्तान चुनावः शाम सात बजे तक नेशनल असेंबली में किसी पार्टी को बहुमत नहीं, सिंध में पीपल्ज़ पार्टी केपी में पीटीआई समर्थित उम्मीदवारों की बढ़त, पंजाब में मुक़ाबला

पाकिस्तान में नेशनल एसेंबली और प्रांतीय असेंब्लियों के चुनावी नतीजे आ रहे हैं। अब तक आने वाले नतीजों के अनुसार नेशनल एसेंबली में कोई भी पार्टी सामान्य बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी है।

अंतिम सूचना मिलने तक नेशनल असेंबली की 265 सीटों में से 210 के परिणाम आए हैं। अब तब के परिणामों के अनुसार 89 सीटें आज़ाद उम्मीदवारों ने जीती हैं जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वो पाकिस्तान तहरीके इंसाफ़ पार्टी द्वारा समर्थित हैं।

पीटीआई का चुनावी निशान छिन जाने की वजह से उसके उम्मीदवार आज़ाद उम्मीदवारों की हैसियत से चुनाव लड़ने पर मजबूर हो गए थे।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग एन को 60 सीटों पर सफलता मिली है जबकि पाकिस्तान पीपल्ज़ पार्टी को 47 सीटें मिली हैं।

एमक्यूएम को 8 सीटें प्राप्त हुई हैं। वहीं तीन अन्य दलों को दो दो सीटें मिली हैं।

पंजाब असेंबली की 296 सीटों में मुस्लिम लीग एन को 120 और आज़ाद उम्मीदवारों को 119 और पीपल्ज़ पार्टी को 10 सीटें मिली हैं।

सिंध असेंबली की 130 सीटों में पीपल्ज़ पार्टी को 80 एमक्यूएम को 15 और आज़ाद उम्मीदवारों को 12 सीटें मिली हैं।

केपी असेंबली की 113 सीटों में आज़ाद उम्मीदवारों को 83 पीएमएलएन को 5 और जेयूआईएफ़ को 5 सीटें मिली हैं।

बलोचिस्तान में 51 सीटों में पीपल्ज़ पार्टी को 8 पीएमएलएन को 7 और आज़ाद उम्मीदवारों को 5 सीटें प्राप्त हुई हैं।

सारी ही असेंबलियों की अभी दर्जनों सीटों के नतीजे आने बाक़ी हैं जिसके बाद ही तस्वीर पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी। सिंध प्रांत में पीपल्ज़ पार्टी और केपी में पीटीआई समर्थित आज़ाद उम्मीदवारों की सरकार बनती नज़र आ रही है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स