बांग्लादेश में प्रवेश कर जाने वाले म्यांमार के 330 सैनिक और नागरिक वापस भेजे गए
(last modified Thu, 15 Feb 2024 11:04:07 GMT )
Feb १५, २०२४ १६:३४ Asia/Kolkata
  • बांग्लादेश में प्रवेश कर जाने वाले म्यांमार के 330 सैनिक और नागरिक वापस भेजे गए

विद्रोहियों के हमले की वजह से बांग्लादेश में प्रवेश कर जाने वाले म्यांमार के 330 सैनिकों और नागरिकों को वापस भेजा गया।

बांग्लादेश ने बताया कि विद्रोहियों के हमले के बाद म्यांमार के 330 लोगों को जिनमें अधिकतर सैनिक हैं वापस भेज दिया गया है।

इस महीने की शुरुआत में ये लोग रखाइन प्रांत में हुए संघर्ष से बचकर बांग्लादेश चले गए थे। बताया जाता है कि यहां अराकान विद्रोहियों ने सीमा की कई पोस्टों पर कब्ज़ा कर लिया है।

इस झड़प में सीमा पार से हुई गोलीबारी में दो बांग्लादेशी नागरिक भी मारे गए थे।

देश के दूसरी तरफ़ बांग्लादेश सीमा से लगे हिस्से में गठबंधन सेना की अराकान आर्मी ने कई सैन्य अड्डों पर कब्ज़ा कर लिया और चिन और रखाइन प्रांतों के एक बड़े हिस्से पर उनका नियंत्रण हो गया है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स