आतंकियों के हाथ लग सकते हैं परमाणु हथियारः आईएईए
(last modified Mon, 22 Feb 2016 15:01:29 GMT )
Feb २२, २०१६ २०:३१ Asia/Kolkata
  • आतंकियों के हाथ लग सकते हैं परमाणु हथियारः आईएईए

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा संस्था आईएईए के प्रमुख युकिया अमानो ने कहा है कि परमाणु हथियार, आतंकी सगठनों के हाथों लग सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत ख़तरनाक बात होगी।

आईएईए प्रमुख युकिया अमानो ने सोमवार को मांग की है कि तत्काल एैसा समझौता किया जाए जो परमाणु हथियारों तक आतंकियों की पहुंच की हर संभावना को समाप्त कर दे। अमानो ने कहा कि यह समझौता हो जाने की स्थिति में आतंकियों के हाथों परमाणु बम धमाके की आशंका कम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी भी 11 देशों ने इस समझौते को मंज़ूरी नहीं दी है। यूकिया अमानों ने कहा है कि यह मंज़ूरी मिल जाने के बाद समझौता बाध्यकारी हो जाएगा।

अमानो ने कहा कि वर्ष 1995 से अबतक रेडिय धर्मी पदार्थों के गुम होने की 2800 रिपोर्टें मिल चुकी हैं।

ज्ञात रहे कि परमाणु पदार्थ सुरक्षा समझौता वर्ष 1980 में हस्ताक्षरित हुआ था और वर्ष 2005 में इसमें किए गए सुधार अनुसार समझौते में शामिल देशों की ज़िम्मेदारी है कि वह परमाणु प्रतिष्ठानों की कड़ी सुरक्षा करें।

टैग्स