क़ंदहार में भीषण विस्फ़ोट, यूएई के राजदूत गंभीर रूप से घायल
(last modified Tue, 10 Jan 2017 18:55:17 GMT )
Jan ११, २०१७ ००:२५ Asia/Kolkata
  • क़ंदहार में भीषण विस्फ़ोट, यूएई के राजदूत गंभीर रूप से घायल

अफ़ग़ानिस्तान के क़ंदहार में हुए बम धमाके में 7 लोग हताहत और संयुक्त अरब इमारात के राजदूत जुमा अलकाबी और क़ंदहार प्रांत के गवर्नर मोहम्मद हुमांयू अज़ीज़ी समेत 18 लोग घायल हो गए हैं।

मंगलवार को यह धमाका उस वक़्त हुआ जब संयुक्त अरब इमारात के दूतावास के कूटनयिकों और अफ़ग़ान अधिकारियों के बीच बैठक चल रही थी।

इस धमाके में यूएई के राजदूत के अलावा अन्य कूटनयिक भी घायह हुए हैं।

यूएई के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी होने वाले बयान में कहा गया है कि इस आतंकवादी हमले में क़ंदहार गवर्नर के गेस्ट हाऊस को निशाना बनाया गया है, जिसमें राजदूत समेत देश के अन्य कूटनयिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को ही क़ंधार हमले से पहले अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में दो धमाके हुए थे, जिसमें कम से कम 37 लोग हताहत और 72 अन्य घायल हो गए थे। msm   

टैग्स