" अगर उचित क़दम नहीं उठाया गया तो बड़ी संख्या में रोहिंग्या बच्चों की होगी मौत" , युनिसेफ
संयुक्त राष्ट्र संघ के बाल कोष युनिसेफ ने चेतावनी दी है कि अगर विश्व समुदाय ने बच्चों के कुपोषण के समाधान के लिए उचित क़दम नहीं उठाया तो बहुत बड़ी संख्या में बच्चों की मौत होगी।
युनिसेफ के प्रवक्ता क्रिस्टोफ बाॅलीएरिक ने म्यांमार में रोहिंग्या शरणार्थियों के बारे में बात करते हुए कहा कि बांग्लादेश के कॅाक्स बाज़ार में इन शरणार्थियों की दशा और रहने का ठिकान उचित नहीं है।
उन्होंने इन शरणार्थी शिविरों में खाद्य पदार्थों के भारी अभाव का उल्लेख करते हुए कहा कि शरणार्थी रोहिंग्या बच्चों का एक चौथाई भाग, कुपोषण का शिकार है और यह बहुत बड़ी संख्या है, यदि उन के लिए खान -पान की उचित व्यवस्था नहीं की गयी तो वह सब मर सकते हैं और यदि उनकी मदद नहीं की गयी तो रोहिंग्या की एक पीढ़ी खत्म हो जाएगी।
याद रहे म्यांमार के राख़ीन प्रान्त में रोहिंग्या मुसलमानों पर हमले की ताजा़ घटनाओं के बाद गत 25 अगस्त से अब तक 6 हज़ार से अधिक लोग मारे गये 8 हज़ार से अधिक घायल हुए और कई लाख लोग अपना घर - बार छोड़ कर भाग गये।
राखीन में वर्ष 2012 से म्यांमार की सेना और बौद्ध चरमपंथियों की ओर से रोहिंग्या मुसलमानों पर हमले शुरु हुए थे।(Q.A.)